कहां है शंभू बॉर्डर? किसान आंदोलन में जहां तीन दिन से हो रहा बवाल

15 Feb 2024

Credit: PTI

किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए शंभू, गाजीपुर, टिकरी, सिंघु जैसे कई बॉर्डरों को सील कर दिया गया है.

Shambhu Border

Credit: PTI

किसान अभी दिल्ली से कई किलोमीटर दूर  शंभू बॉर्डर पर हैं, जहां से हर दिन बवाल की तस्वीरें सामने आ रही हैं.

Shambhu Border

Credit: PTI

लेकिन ये शंभू बॉर्डर कहां है? आइये जानते हैं.

Shambhu Border

Credit: PTI

पहले ये जान लें कि दिल्ली की सीमाओं को केवल दो राज्य टच करते हैं, उत्तर प्रदेश और हरियाणा. और ये बवाल हरियाणा और पंजाब बॉर्डर यानी शंभू पर हो रहा है.

Shambhu Border

Credit: PTI

दरअसल, दिल्ली-हरियाणा को जोड़ने वाला हाईवे आगे चलकर पंजाब से जुड़ता हैं, वो दिल्ली और पंजाब को हरियाणा के जरिए जोड़ता है.

Shambhu Border

Credit: PTI

शंभू पंजाब राज्य के पटियाला जिले में आता है. ये हरियाणा की सीमा के पास एक गांव है. ये बॉर्डर दिल्ली, पंजाब और हरियाणा को आपस में जोड़ता है.

Shambhu Border

Credit: PTI

बता दें, हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर हालात बेकाबू हैं. अभी किसान इसी बॉर्डर पर हैं यानी दिल्ली के काफी दूर हैं.

Shambhu Border

Credit: PTI

शंभू बॉर्डर दिल्ली से करीब 250 किलोमीटर दूर है.

Shambhu Border

Credit: PTI