27 Feb 2023 By: Aajtak.in

कमल के फूल की तरह शिवमोगा एयरपोर्ट! मोदी देंगे तोहफा 

Heading 3

Shivmoga airport

प्रधानमंत्री आज, 27 फरवरी 2023 को  कर्नाटक के दौरे पर हैं. यहां वह शिवमोगा हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे. 

शिवमोगा एयरपोर्ट को लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक दौरे के दौरान कई विकास परियोजनाओं की नींव भी रखेंगे. 

नया हवाई अड्डा बेहद शानदार है. ऊपर से यह कुछ कुछ कमल के फूल की तरह दिखता है. 

नए हवाई अड्डे की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों से साफ है कि एयरपोर्ट काफी सुंदर बना है. 

उद्घाटन के साथ देशभर में हवाई संपर्क को बेहतर करने पर जोर देने प्रधानमंत्री के कदम को और बढ़ावा मिलेगा. 

इस हवाई अड्डे का यात्री टर्मिनल भवन प्रति घंटे 300 यात्रियों को संभाल सकने में सक्षम है. 

यह हवाई अड्डा मलनाड क्षेत्र के शिवमोग्गा एवं अन्य पड़ोसी इलाकों की कनेक्टिविटी और पहुंच को बेहतर करेगा.