सोशल मीडिया पर सांप को किस करते हुए एक युवक का वीडियो वायरल हो रहा है.
कनार्टक के शिवमोगा जिले में एक युवक सांप को अपने हाथों से पकड़कर उसे किस करने की कोशिश करता है.
किस करने के दौरान सांप युवक के होठों पर झट से डस लेता है.
सांप का जहर फैलने के कारण युवक की तबीयत बिगड़ने लगती है.
हादसे के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई.
जानकारी के मुताबिक, एलेक्स और रोनी नामक दो युवक सांपों को आवासीय क्षेत्रों से रेस्क्यू करते हैं. फिर उन्हें जंगल में सही सलामत छोड़ने जाते हैं.
सापों को जंगल में छोड़ने से पहले युवक का उसे किस करना भारी पड़ गया.
हालांकि इस घटना में युवक की जान को कोई खतरा नहीं हुआ.