27 Feb 2023 By: Aajtak.in

जब हेलिकॉप्टर से कुदाल लेकर उतरे शिवराज, देखें VIDEO 

Heading 3

Shivraj Singh Chauhan

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को झाबुआ में हलमा उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. 

शिवराज जब हेलिकॉप्टर से उतरे तो उनके कंधे पर एक कुदाल नजर आया. 

उतरने के बाद शिवराज लोगों से मिलने के दौरान भी कंधे पर इसे रखे ही नजर आए. 

शिवराज ने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

शिवराज ने लिखा कि 'हलमा' हमारे जनजाति समाज की विशेष परंपरा है. यह जल संरक्षण और प्रकृति सेवा का सामूहिक संकल्प है.

शिवराज ने आगे लिखा, ''आज मैंने भी हलमा के अवसर पर झाबुआ के हाथीपावा क्षेत्र की पहाड़ी पर जनजातीय भाई-बहनों के साथ श्रमदान कर जल संरक्षण व पौधरोपण के लिए आह्वान किया.''