17 Oct 2024
Credit: Credit Instagram
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी और बेटों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
Credit: Credit Instagram
चौहान ने प्रधानमंत्री को अपने दोनों बेटों कुणाल और कार्तिकेय के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
Credit: Credit Instagram
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटों का विवाह समारोह जल्द ही आयोजित होने जा रहा है.
Credit: Credit Instagram
इससे पहले बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की सगाई फेमस कारोबारी की बेटी अमानत बंसल के साथ होने जा रही है.
Credit: Credit Instagram
17 अक्टूबर यानी आज कार्तिकेय और अमानत की सगाई समारोह आयोजित किया जाएगा.
Credit: Credit Instagram
अमानत बंसल के पिता यानी शिवराज सिंह चौहान के समधी अनुपम बंसल लिबर्टी (Liberty) शूज कंपनी के मालिक हैं.
Credit: Credit Instagram
4 महीने पहले ही शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई हुई थी.
Credit: Credit Instagram
कुणाल की सगाई भोपाल के डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से हुई है. रिद्धि के पिता का नाम संदीप जैन है. कुणाल और रिद्धि साथ में पढ़े हैं.
Credit: Credit Instagram
शिवराज सिंह चौहान के परिवार में पत्नी साधना सिंह और 2 बेटे हैं. बड़े बेटे का नाम कार्तिकेय है और छोटे बेटे का नाम कुणाल है.
Credit: Credit Instagram
कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं और विदिशा में मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी का कामकाज देखते हैं. वहीं, दूसरे बेटे कार्तिकेय पिता की तरह राजनीति में सक्रिय हैं.
Credit: Credit Instagram
शिवराज सिंह चौहान 4 बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 'मामा' के नाम से मशहूर 65 वर्षीय नेता ने इस साल जून में मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी.
Credit: Credit Instagram