श्री राम जन्मभूमि मंदिर... दूसरे तल का निर्माण कार्य शुरू

20 July 2023

फोटो सोर्स: आजतक

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर के दूसरे तल के निर्माण की तस्वीरें जारी की हैं.

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल का कार्य पूरा हो चुका है. मंदिर के गर्भगृह और दीवारों पर देवी-देवताओं की प्रतिमाओं की खूबसूरत नक्काशी की जा रही है. 

नवंबर 2023 तक यह सारे कार्य पूरे होने की उम्मीद है. और जनवरी 2024 में मकर संक्रांति के बाद भव्य और दिव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 

दूसरे तल की तस्वीरों में पिलर का निर्माण होता दिखाई दे रहा है. साथ  ही खूबसूरत पत्थरों पर नक्काशी की जा रही है. 

योजना के मुताबिक, रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन निर्माण कार्य साल 2025 तक जारी रहेगा.

राम जन्मभूमि परिसर में तीन मंजिला मंदिर समेत पूरा निर्माण कार्य 2025 तक पूरा होगा. इसी टाइमलाइन के साथ अयोध्या के विकास का ढांचा भी पूरी तरह विकसित हो जाएगा.

तीन साल पहले 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने भूमि पूजन कर मंदिर की नींव रखी थी.

कहा जा रहा है कि 31 दिसंबर 2023 तक मंदिर के खिड़की, दरवाजे और फर्निशिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा.