उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटने से तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई.
Credit: ANI
बाढ़ के बाद चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से नीचे के इलाकों में भी 15-20 फीट की ऊंचाई तक जल स्तर अचानक बढ़ गया.
बाढ़ में मवेशियों को भी भारी नुकसान हुआ है. गाय-भैंसों की मौतें भी हुई हैं. कई जगह मलबा ही नजर आ रहा है.
Credit:Prasun Bose
बाढ़ के चलते सिंगतम के पास बारदांग में खड़े सेना के वाहन डूब गए. इसके अलावा 23 सैन्य जवानों के भी लापता होने की खबर है.
Credit: ANIe
सिक्किम में तीस्ता नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते हाई अलर्ट जारी किया गया है. तीस्ता नदी में आई बाढ़ के चलते सिक्किम में सिंगथम फुटब्रिज भी ढह गया.
Credit: ANI
बता दें, बंगाल को सिक्किम से जोड़ने वाला एनएच 10 का कुछ हिस्सा पूरी तरह बह गया.
सिक्किम और बंगाल में आई बाढ़ से हर तरफ तबाही का मंजर नजर आ रहा है.
Credit: ANI
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि बाढ़ से हमारे राज्य के तीन जिले भी प्रभावित हुए हैं.
Credit: ANI
वहीं, सिक्किम में बाढ़ के बाद पाकयोंग, गंगटोक, नामची और मंगन जिलों के सभी स्कूल 8 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
Credit:साइंस टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट/सिक्किम सरकारe
सिक्किम में आई बाढ़ के कहर का असर पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला है. बाढ़ के कारण दार्जिलिंग और कलिम्पोंग सिक्किम से कट गए हैं.