17 दिन से उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को आखिरकार निकाल लिया गया है.
उत्तराखंड सीएम ने टनल से सबसे पहले निकाले गए मजदूर से मुलाकात की. उसका माला पहनाकर स्वागत किया.
सिलक्यारा सुरंग से निकाल गए मजूदर.
सिलक्यारा सुरंग से निकाल गए मजदूर का वीडियो.
सिलक्यारा टनल हादसे को लेकर कहा जा रहा था कि बाबा बौख नाग के प्रकोप के कारण हादसा हुआ है. टनल के बाहर बाबा का मंदिर अस्थाई मंदिर बनाया गया था.
मजूदरों को निकालने के लिए पिछले 17 दिन से रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी थी. विदेशी एक्सपर्ट की भी मदद ली गई थी.
सीएम पुष्कर धामी ने बाबा बौख नाग की विशेष पूजा की थी और मजदूरों के सकुशल बाहर निकल आने की प्रार्थना की थी.
विदेश से आए रेस्क्यू एक्सपर्ट ने भी बाबा बौख नाग की पूजा की थी.
टनल जिस पहाड़ को काटकर बनाई जा रही थी. उस पर पानी से बनी आकृति का वीडियो वायरल हुआ था. कहा गया था कि भगवान शिव स्वयं मजदूरों की रक्षा कर रहे हैं. जो टनल में फंसे हैं.