सरयू नदी में बाढ़ से सीतापुर के 80 गांव लबालब, देखें Photos

17 Sep 2024

सरयू नदी में बैराजों से लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जिससे सीतापुर के करीब 80 गांव में हालात बेकाबू हो गए हैं.

बाढ़ ने ऐसा विकराल रूप धारण कर लिया कि 80 गांवों के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इससे करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित है.

आसपास के गांवों की हालत ये है कि बाढ़ के पानी ने गांव को चारों ओर से घेर लिया है, जिससे वह अलग-थलग टापू बन गए हैं.

सैकड़ों बीघे फसल पानी में डूब गई है और करीब 30 गांवों की सड़कों पर तेज बहाव के कारण संपर्क टूट गया है. 

हर तरफ पानी ही पानी देख इलाके में हाहाकार मच गया है. ग्रामीण अपनी गृहस्थी समेटकर नाव, पैदल व अन्य साधनों से सुरक्षित स्थानों की ओर बढ़ रहे हैं.