मगध एक्सप्रेस के AC कोच में दिखा सांप, स्टेशन पर बुलाई गई वन विभाग की टीम 

04 Sep 2023

Credit: Social Media 

यूपी के इटावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के अंदर सांप की खबर से हड़कंप मच गया. 

सांप की तलाश में ट्रेन को काफी देर तक स्टेशन पर रोककर रखा गया. 

वन विभाग की टीम आई लेकिन काफी देर बाद तक भी सांप का कोई पता नहीं चल सका.

मामले में मगध एक्सप्रेस के टीटीई ने कहा- कुछ यात्रियों ने AC कोच की सीट पर सांप होने की सूचना दी थी. 

एक यात्री ने बताया- सांप अपर बर्थ के कोने में था. सीट में छेद था शायद वो उसमें छिप गया होगा.  

स्नेक कैचर ने भी कहा- सीट खोलने के बाद ही सांप के बारे में पता चल सकेगा. हमने ढंग से चेक कर लिया है.

सांप होने की खबर से कोच में सवार यात्री डर गए. कुछ लोगों ने घटना के फोटोज और वीडियोज बनाए हैं. 

इस दौरान स्टेशन पर जीआरपी के साथ वन विभाग की टीम मौजूद रही. सांप नहीं मिलने पर आखिर में ट्रेन को रवाना कर दिया गया.