सांपों की 'प्रेम लीला' का अनोखा       वीडियो वायरल  

By Hemant Purohit

23, May 2023

मध्य प्रदेश के सागर से दो सांपों के प्रेम करने का अनोखा वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. इन सांपों की लंबाई 8 से 9 फीट है.

सांपों का जोड़ा एक दूसरे से लिपट कर हवा में दो से तीन फीट तक उछलता दिखाई दिया. इस घटना को लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. 

ऑफिसर कॉलोनी के कोबरा कैंटीन के पास बने गार्डन के पास पिछले 2-3 दिनों से सांपों का यह जोड़ा प्रेम करता दिखाई दे रहा था.

इस नजारे को देखने के लिए मौके पर कई लोग इकट्ठा हो गए और किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

स्थानीय लोगों ने स्नेक कैचर को बुलाया लेकिन तब तक यह जोड़ा प्रेम करने के बाद फिर से बिल में घुस गए. 

स्नेक कैचर असद ने सांपों को बड़ी मुश्किल से पकड़ा और बिल से बाहर निकाला. लेकिन उसका गुस्सा भी देखने को मिला. 

सांप ने गुस्से में स्नेक कैचर के पैर को जकड़ने की कोशिश की और बार-बार ताकत दिखाई