सफेद चादर से ढका केदारनाथ, बर्फबारी का आनंद लेते दिखे पर्यटक

28 Dec 2024

Credit: Pinterest

केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी ने पूरी केदारपुरी को सफेद चादर से ढक दिया है.

28 दिसंबर के लिए मौसम विभाग के द्वारा उत्तराखंड के कुछ जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

अगले 24 घंटों के दौरान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी संभव है.

वहीं, कश्मीर के गंडोह भलेसा में ताजा बर्फबारी हुई, डोडा प्रशासन ने स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा सलाह जारी की है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश संभव है.

पूर्वी राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, जम्मू-कश्मीर के भदरवाह में पर्यटकों ने ताजा बर्फबारी का आनंद लिया.

डोडा में बर्फबारी के दौरान चारों तरफ बर्फ की परत जमी हुई दिखी.

काजीगुंड, कुलगाम (जम्मू-कश्मीर) के राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर बर्फ हटाने का काम चल रहा है.

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में ताजा बर्फबारी हुई. वहां, डोडा में ताजा बर्फबारी के दौरान पर्यटक बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.