26 Jan 2024
इस सीजन में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी देखने को नहीं मिली थी, लेकिन अब मौसम ने करवट ली है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हुई है.
मनाली सहित लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फ़बारी हो रही है. अटल टनल के पास आज सुबह बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है .
मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फ़बारी हो रही है. अटल टनल रोहतांग के आसपास 1 इंच के करीब ताजा बर्फ़बारी दर्ज हुई है.
फिलहाल, लेह-मनाली हाईवे पर आवाजाही रोकी गई है. मनाली के सोलंग नाला से आगे 4×4 वाहनों को ही जाने की दी अनुमति दी जा रही है.
मनाली के साथ-साथ कश्मीर में भी बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिली हैं. घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है.
जम्मू और कश्मीर के गुरेज़ में तुलैल घाटी पर भी बर्फबारी देखने को मिली. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरी घाटी में बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.