बर्फ से ढके पेड़-पौधे और घर, देखें औली में बर्फबारी की खूबसूरत तस्वीरें

01 Feb 2024

उत्तराखंड के मशहूर पर्यटन स्थल स्की रिसोर्ट औली में बर्फबारी से टूरिस्ट के चेहरे खिल गए. 

जनवरी का महीना निराशाजनक रहा, लेकिन फरवरी की पहले दिन यहां हर तरफ सफेद बर्फ की चादर नजर आई. 

स्थानीय पर्यटन और कारोबारियों में बर्फबारी को लेकर जबरदस्त उत्साह है. 

इस बार अभी तक औली में इतनी बर्फबारी नहीं हुई थी, हालांकि आज यानी 01 फरवरी को रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है.

ऐसे में कहीं डेढ़ फीट तो कहीं एक फीट बर्फ देखने को मिल रही है. वहीं, औली आने वाले पर्यटकों को भी अब औली की वादियों में जबरदस्त बर्फ देखने को मिलेगी. 

तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से उत्तराखंड के औली में पेड़-पौधे, घर-मकान, दुकान-जमीन हर चीज यहां अब बर्फ के नीचे दिखाई दे रही है.

जोशीमठ औली जाने वाला मार्ग बर्फ की आगोश में आ चुका है. औली जाने वाले मार्ग पर बर्फ अत्यधिक होने के कारण जगह-जगह पर्यटकों की गाड़ियां फंसी नजर आ रही हैं.