15 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
हिमाचल से कश्मीर तक बर्फ से लदे पहाड़, देखें तस्वीरें
हिमाचल से लेकर कश्मीर तक पहाड़ी राज्यों में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है
कुल्लू, नरकंडा, लाहौल स्पीति में हर तरफ बर्फ ही बर्फ है.
सड़कों से लेकर घर और पेड़-पौधे तक सभी बर्फ की सफेद चादर से लदे हैं.
आसमान से गिरते कुदरत के इन सफेद फूलों का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ भी पहुंच रही है.
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि बर्फबारी से पूरा इलाका बर्फ की सफ़ेद चादर से ढका है
बर्फबारी से चांदी से चमक रहे पहाड़ों का नज़ारा बेहद खुबसूरत दिखाई दे रहा है.
दोपहर में हल्की धूप खिलने के साथ ही पूरा इलाका चांदी की तरह चमकता दिखाई दे रहा है.
बर्फ से ढका बिजली महादेव मंदिर बेहद आकर्षक लग रहा है. फिलहाल मंदिर के कपाट पिछले महीने से बंद हैं.