31 Jan 2024
कश्मीर में मंगलवार की शाम से ही जमकर बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से अधिकतर इलाके बर्फ से ढक चुके हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, कश्मीर में आने वाले 2 दिनों तक बर्फबारी का दौर जारी रहेगा.
कश्मीर के गुलमर्ग में करीब 8 इंच तक बर्फ गिर चुकी हैं. वहीं सोनमर्ग में 6 इंच के करीब बर्फबारी हो चुकी है.
कश्मीर के अधिकतर इलाकों में हो रही बर्फबारी ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है, जिसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटक वहां पहुंच रहे हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से वहां रात का तापमान माइनस 8 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
कश्मीर में हुई बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. कई राज्यों में शीतलहर के साथ कोहरे का प्रकोप देखने को मिल सकता है.