बर्फबारी से गुलजार नैनीताल, 2 साल बाद बिछी बर्फ की सफेद चादर, देखें वीडियो

4 Mar 2024

Credit: Aajtak.in

उत्तराखंड के नैनीताल में लंबे अरसे के बाद बर्फबरी हुई है. बर्फ की सफेद चादर बिछी तो लोगों में काफी उत्साह दिखाई दिया.

Snowfall in Nainital

इससे पहले 2022 में ऐसा नजारा देखने को मिला था, तब से स्थानीय निवासियों को इसका इंतजार था.

Snowfall in Nainital

शहर के निचले हिस्से में ओलावृष्टि के साथ ही उच्च क्षेत्रों और पर्वतीय श्रृंखलाओं में हल्की बर्फबारी हुई.

Snowfall in Nainital

हालांकि, बर्फबरी से शहर में एक और खुशी तो वहीं दूसरी और परेशानियां भी हो रही हैं.

Snowfall in Nainital

इस समय बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं. ऐसे में बच्चों को एग्जाम सेंटर पहुंचने के लिए पैदल जाना पड़ा.

Snowfall in Nainital

इसके एक दिन बाद ही सोमवार को सवेरे ही बादल छटने के साथ ही मौसम में धूप खिल गई.

Snowfall in Nainital

बर्फबारी के बाद इन इलाकों में  ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों के आने की उम्मीद है

Snowfall in Nainital