19 Feb 2024
ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर से हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है.
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू स्थित रोहतांग में अटल सुरंग पर 18 फरवरी को जमकर बर्फबारी हुई.
बर्फबारी के कुछ दृश्य सामने आए हैं, जो आपका मन मोह लेंगे.
बता दें कि 22 फरवरी तक जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पर पश्चिमी विक्षोभ का व्यापक रूप से असर देखा जाएगा.
यहां हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
आज यानी 19 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियां हो सकती हैं.