मनाली में भारी बर्फबारी, सड़कों पर फिसल रहे वाहन, देखें वीडियो

By Aajtak.in

04 April,2023

हिमाचल प्रदेश के मनाली समेत तमाम ऊपरी इलाकों में बर्फ़बारी का दौर लगातार  जारी है. अटल टनल और आसपास के क्षेत्रों  में हो रही बर्फबारी के बाद सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. 

जिस वजह से सैंकड़ों वाहन अटल  टनल के पास फंस गए और  लंबा जाम लग गया. बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों को अब अटल टनल से निकाल दिया गया है.

पर्यटक सोमवार, 3 अप्रैल को अटल टनल देखने पहुंचे थे. बर्फ़बारी के चलते पुलिस ने पर्यटकों को मनाली वापिस भेजना शुरू किया. 

लेकिन बर्फ़बारी से सड़कों पर फिसलन होने से वाहन चलाना लोगों के लिए मुश्किल हो गया और गाड़ियां बर्फ में जहां तहां फंस गईं और लंबा जाम लग गया.

बर्फ़बारी के बीच सड़क पर फिसलते वाहनों और लगे लंबे जाम के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ब

जिला प्रशसन ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए पर्यटकों व स्थानीय लोगों से ऊंचाई वाले इलाकों की तरफ ना जाने की अपील की है.