23 Dec 2024
Credit: Vikash Sharma
पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी का दौर आज से शुरू हो चुका है.
आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे वहां पहुंचे लोग बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.
वहीं, वीडियो में कई पर्यटक खुशी से बर्फ के साथ खेलते और डांस करते नजर आ रहे हैं.
आसमान से गिर रहे बर्फ के फाहे को देखकर पर्यटक झूम रहे हैं.
मौसम विभाग ने शिमला-कुफरी समेत कई जगहों के लिए आज बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार, 23 दिसंबर से लेकर 28 दिसंबर तक तापमान में गिरावट की संभावना है.
इस सप्ताह अधिकतम तापमान 13 डिग्री से लेकर 15 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान 3 से 4 डिग्री तक रहने की संभावना है.
इस दौरान ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की संभावना है.
यह विक्षोभ 27 से 29 दिसंबर के बीच व्यापक बर्फबारी ला सकता है. जिससे उन पर्यटकों को खुशी होगी, जो नए साल का जश्न पहाड़ों में मनाने की योजना बना रहे हैं.