02 Feb 2024
पहाड़ों पर बर्फबारी देखने के लिए इस बार सैलानी तरस गए थे. पूरी जनवरी सूखी सूखी निकल गई लेकिन जैसे ही फरवरी का आगाज हुआ, पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी शुरू हो गई.
उत्तराखंड से हिमाचल और कश्मीर तक हर जगह कुदरत मेहरबान दिख रही है. बर्फबारी शुरू होते ही सैलानियों ने पहाड़ी इलाकों का रुख कर दिया.
केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में मानो कुदरत खुद भोलेनाथ का श्वेत श्रृंगार करने उतर आई हो.
वहीं जम्मू कश्मीर में बर्फबारी ने पूरी घाटी को सफेद चादर से ढक दिया है.
किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं है तो वहीं यहां आने वाले सैलानियों की छुट्टियां में चार चांद लग गए हैं.
हिमाचल प्रदेश में भी जमकर बर्फबारी हो रही है, फरवरी के पहले दिन शिमला में बर्फबारी हुई तो पर्यटक झूमने लगे.
शिमला के अलावा चंबा कसोल और धर्मशाला में भी जमकर बर्फबारी हुई है.
बर्फबारी से कई जगह सड़कें बंद हो गई हैं, मगर बर्फबारी से पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों के चेहरे खिले हुए हैं.