जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है तो कई स्थानों पर बारिश देखने को मिल रही है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फ की सफेद चादर के बीच गुजरती ट्रेन कुछ यूं नजर आई.
बडगाम और बनिहाल सेक्शन को बिजली सप्लाई करने वाला पावर स्टेशन कुछ यूं बर्फ की चादर में ढका नजर आया.
मनाली में बर्फबारी का ये दौर 29 जनवरी तक जारी रहने वाला है. 29 जनवरी तक लगातार मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी जारी है. 25 जनवरी को मनाली में न्यूनतम तापमान -4 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री रह सकता है.
मनाली में बर्फबारी का ये दौर 29 जनवरी तक जारी रहने वाला है. 29 जनवरी तक लगातार मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान है.
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. अनंतनान में 29 जनवरी तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं.
30 जनवरी को बर्फबारी देखने को मिल सकती है. पहलगाम में बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग की मानें तो ये दौर 30 जनवरी तक जारी रहने वाला है.
गुलमर्ग में भी पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 25, 26 और 27 जनवरी को गुलमर्ग में बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी.