17 Jan 2025
रिपोर्ट: समर्थ श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हर्षा रिछारिया बीते दिनों से महाकुंभ में हैं, जहां से वे सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं.
Photo: Aajtak
महाकुंभ में सोशल मीडिया सेंसेशन हर्षा रिछारिया ने अपनी जिंदगी और हाल ही में उन पर लगे आरोपों को लेकर खुलकर बातचीत की.
Photo: Aajtak
आजतक से बात करते हुए नम आंखों से हर्षा ने कहा कि अब उन्हें महाकुंभ से विदा लेना पड़ेगा.
Photo: Aajtak
हर्षा ने कहा कि जिंदगी में कोई बड़ा हादसा हो, फिर जिंदगी में बदलाव हो और इंसान भजन कीर्तन करन लगे, यह जरूरी नहीं है. कभी-कभी हम खुद से कटने लगते हैं, अकेले रहना पसंद आता है.
Photo: Aajtak
हर्षा ने कहा कि जब मैं ईश्वर की भक्ति में रमने लगी, तब मुझे लगा कि ये आसान है, लेकिन जब आप किसी राह पर चलते हैं तो कठिनाइयां आती हैं, जो मुझे अब महसूस हो रही है.
Photo: Aajtak
हर्षा ने कहा कि मैंने अभी शादी के लिए कुछ नहीं सोचा है. इस वक्त मैं युवाओं को सनातन के लिए प्रेरित करने में आगे बढ़ना चाहती हूं.
Photo: Aajtak
स्नान के दौरान रथ पर सवार नजर आईं, इसे लेकर संतों के विरोध पर हर्षा ने कहा कि मुझे कल रात से जानकारी हुई है. पहली बात शाही सवारी हमारे गुरुदेव की निकलती है. यह सवारी हर अखाड़े से निकलती है.
Photo: Aajtak
हर्षा ने कहा कि सवारी में तमाम साधु और महामंडलेश्वर रहते हैं. अखाड़े से और गुरुदेव से जुड़े लोग भी सवारी में रहते हैं, रथों में रहते हैं. केवल मैं ही नहीं थी, वहां और भी भक्त थे.
Photo: Aajtak
हर्षा ने कहा कि जब कोई आगे बढ़ता है तो उस पर कीचड़ उछालने वाले बहुत होते हैं. मेरे गुरुदेव को लेकर जो कहा गया है, उसके लिए कहने वालों को माफी मांगनी चाहिए.
Photo: Aajtak
हर्षा भावुक होकर रोने लगीं और कहा कि महाकुंभ से एक दो दिन में वापस जा रही हूं. मैं गुरुदेव से आंखें नहीं मिला पा रही हूं. एक बेटी और शिष्या होने के नाते नहीं चाहती कि गुरुदेव को टारगेट किया जाए.
Photo: Aajtak