सेना में तैनात जवान कुलदीप सिंह गुर्जर शहीद, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Photo: Aajtak

18 March 2023

साल 2010 में हुए थे सेना में भर्ती.  सियाचिन, सिक्किम, बीकानेर में रही थी पोस्टिंग.

युद्ध अभ्यास के दौरान शहीद हो गए थे  करौली जिले के रहने वाले जवान  कुलदीप सिंह, गांव में फैला मातम.

अंतिम विदाई में शामिल हुए सेना के अधिकारी और अन्य सैनिक, चढ़ाया गया पुष्प चक्र.

पैतृक गांव तिघरिया में राजकीय सम्मान के साथ किया गया कुलदीप का अंतिम संस्कार.

पति के शहीद होने की खबर सुनकर बेहोश हो गई थी पत्नी मंजू, कुलदीप के हैं तीन बच्चे. दो बेटी और एक बेटा.

कुलदीप के गांव में भी फैला मातम, सैकड़ों लोग हुए अंतिम संस्कार में शामिल.

4 साल के बेटे मन्नू ने दी पिता कुलदीप की चिता  को मुखाग्नि, लोगों की आंखे हो गई नम.