हरियाणा की कनिका ने जीता मिसेज इंडिया का खिताब, देखें तस्वीरें

By Pawan Rathee

01 Sep 2023

हरियाणा की कनिका मिसेज इंडिया फेस 2023 का खिताब जीतने में कामयाब हुई हैं.

यह प्रतियोगिता जीतने के बाद जब कनिका अपने घर सोनीपत पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत किया गया.

कनिका के माता-पिता ने कहा कि बेटी का संघर्ष सफल हुआ है. उसने हरियाणा सोनीपत का नाम रोशन किया है.

कनिका ने बताया कि 12 अगस्त को नई दिल्ली में मिसेज इंडिया ग्रेड फिनाले का आयोजन हुआ, जिसमें देश और विदेश की 35 विवाहित महिलाओं ने भाग लिया था.

इस स्पर्धा में दुबई, कीनिया और स्विट्जरलैंड की भारतीय विवाहित महिलाएं शामिल रहीं.

कनिका ने सभी को पीछे छोड़ते हुए मिसेज इंडिया फेस 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया.

कनिका ने बताया कि इससे पहले यह खिताब गोवा की विवाहित महिला यक्लिन सिंडे के पास होता था.

कनिका का कहना है कि वह अब अपने जीवन में इस सफलता को हासिल करने के बाद महिला सशक्तिकरण को लेकर कार्य करना चाहती हैं.

कनिका ने कहा कि उनके माता-पिता के साथ ही पति अरुण का बेहद सपोर्ट रहा है. परिवार के सपोर्ट की वजह से सफल हो पाई हूं.