'SORRY BUBU' के पोस्टर की मिस्ट्री... किसके लिए है ये माफीनामा?

01 Feb 2025

रिपोर्ट: भूपेंद्र चौधरी

बीते दिनों नोएडा से लेकर मेरठ तक कई जगहों पर पोस्टर लगे नजर आए थे.

(Screengrab)

इन पोस्टरों में 'SORRY BUBU' लिखा हुआ था. जब इन पर लोगों ने नजर पड़ी तो हैरान रह गए.

(Screengrab)

नोएडा से लेकर मेरठ तक जब ये पोस्टर नजर आए तो तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं.

(Representational image)

इन पोस्टरों की तस्वीरें वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया. 

(Representational image)

नोएडा पुलिस ने थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में लगे इन पोस्टरों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए.

(Representational image)

इन पोस्टरों को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग प्रेमी की माफी मान रहे थे, तो कुछ इसे मार्केटिंग स्टंट बता रहे थे.

(Representational image)

ये पोस्टर नोएडा के सेक्टर 37 स्थित बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास फुट ओवर ब्रिज (FOB) पर भी लगे दिखे थे.

(Screengrab)

नोएडा पुलिस ने इस मामले में कहा कि सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं, पोस्टर चिपकाने वाले की जल्द पहचान कर ली जाएगी. अब देखना होगा कि यह मिस्ट्री कब तक सुलझती है.

(Representational image)

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसके पीछे कौन है और इन पोस्टरों को लगाने का मकसद क्या था.

(Screengrab)