दक्षिण अफ्रीका से आज 12 चीतों को लेकर एयरफोर्स का विमान अफ्रीका से रवाना हो चुका है. (Photo: twitter)
By: Aajtak.in
February 17, 2023
दक्षिण अफ्रीका से पहले 8 चीते आ चुके हैं. इस बार 12 चीते आ रहे हैं. ये चीते आज मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे.
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने चीतों को लाए जाने की यह जानकारी तस्वीरों के साथ ट्विटर पर शेयर की है.
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि भारतीय वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर शनिवार को 12 चीतों को लेकर आ जाएगा.
साउथ अफ्रीका से आने वाले चीतों में 7 नर और 5 मादा हैं. इन्हें वेटरनरी डॉक्टर और चीता एक्सपर्ट डॉक्टर लारेल की मौजूदगी में विशेष विमान C-17 ग्लोबमास्टर के जरिए लाया जा रहा है.
चीतों को ग्वालियर एयरपोर्ट से विशेष विमान के जरिए करीब 165 किलोमीटर दूर श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क पहुंचाया जाएगा, क्वारंटाइन बाड़ों में रखा जाएगा.
इससे पहले नामीबिया से 8 चीते लाए गए थे, जो कूनो में जमकर मस्ती करते दिखे हैं.
चीतों का स्वागत करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव कूनो नेशनल पार्क में मौजूद रहेंगे.