तीन महीने पहले शुरू किया था काम आज 4 जगह लग रहे स्टाल

By Aajtak.in

10 March 2023

इन दिनों दिल्ली के तिलक नगर की रहने वाली एक लड़की पानीपुरी बेचने के बाद फेमस हो गई है. इस लड़की का नाम तापसी उपाध्याय है.

तापसी दिल्ली के तिलकनगर में स्कूटी से स्टॉल को लेकर बाजार में पानीपुरी बेचती है. इस लड़की के वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं.

तापसी ने दिल्ली के तिलक नगर इलाके के मार्केट में छोटी सी स्टॉल शुरू की थी. उसने स्कूटी से स्टाल को जोड़ा और घूम-घूमकर एयर फ्राई यानी बिना तेल के फ्राई किए हुए गोलगप्पे बेचने लगी. 

तापसी बीटेक की छात्रा है. तापसी का कहना है कि उसे शुरू से बाइक चलाना और खाने पीने की चीजों में हेल्दी फूड पसंद था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान नए स्टार्टअप का आइडिया आया. 

तापसी ने बीटेक पानीपुरी वाली के नाम से यह स्टॉल शुरू किया. लोगों को पानीपुरी का स्वाद तो पता ही था, साथ ही गोलगप्पे का अनोखा तरीका लोगों को बेहद पसंद आया.

तापसी उपाध्याय का कहना है कि अभी दिल्ली में मेरे चार जगह पर स्टॉल लग रहे हैं. इनकी संख्या और बढ़ाने की तैयारी है. फ्रेंचाइजी देने को लेकर बात हो रही है.

तापसी बीटेक पानीपुरी वाली के नाम फेसम है. तिलक नगर इलाके में छोटी सी स्टॉल शुरू की थी. वह स्कूटी से स्टाल को खींचते हुए घूम-घूमकर एयर फ्राई यानी बिना तेल के फ्राई किए हुए गोलगप्पे बेचती है.

तापसी उपाध्याय के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जो लोगों का दिल जीत रहे हैं. लोग बड़ी संख्या में तापसी के स्टाल पर पानीपुरी का स्वाद लेने पहुंचते हैं.

तापसी ने स्टाल को अपनी स्कूटी से जोड़ रखा है, जिसे वह लेकर निकल पड़ती है. लोग तापसी को देखते ही पहचान लेते हैं.