बाढ़ में डूबा जर्मनी...बेमौसम बरसात ने की हालत खराब, देखें भयानक तस्वीरें

06 June 2024

Credit: AP

बेमौसम बरसात के कारण जर्मनी भयानक बाढ़ से जूझ रहा है. जर्मनी के दो दक्षिणी प्रांत बावरिया और बाडेन-वटेमबर्ग में लगातार बारिश की वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं.

Credit: AP

अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. जिसमें एक फायरफाइटर भी शामिल है. बचाव कार्य के दौरान एक फायरफाइटर के लापता होने की भी खबर है.

Credit: AP

बारिश थमी हुई है. लेकिन दानुबे नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदियों ने कई जगहों पर तटबंध तोड़ दिए गए. शहरों, कस्बों और गांवों में पानी घुस गया है.

Credit: AP

जर्मनी के मौसम विभाग ने कहा है कि अब भारी बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन नदी का उफान लोगों के लिए खतरनाक है. इसलिए लोगों को सुरक्षित रहने को कहा गया है.

Credit: AP

बावरिया के बाढ़ सूचना केंद्र ने बताया कि नदियों का जलस्तर ऊपर होने की वजह से तनाव की स्थिति बनी हुई है. दूसरी तरफ जर्मनी के मौसम विभाग DWD ने भी आगे मौसम सूखा बना रहने की उम्मीद जताई है.

Credit: AP

सिर्फ यही नहीं... जर्मनी का मैगडेबर्ग, एरफर्ट, ड्रेसडेन, मैंज, स्टटगार्ट, अग्सबर्ग, म्यूनिख, डसलडॉर्फ के इलाके जलमग्न हैं. इसकी वजह से जर्मन ट्रेन ऑपरेटर प्रभावित हुए हैं. स्थानीय और लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द की गई हैं.

Credit: AP

इस बाढ़ का असर सिर्फ जर्मनी ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रिया और हंगरी में भी देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रिया का 350 किलोमीटर का इलाका बंद कर दिया गया है.

Credit: AP

जर्मनी की सरकार ने कहा है कि हम लोगों को बचाने और सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. लेकिन अब बारिश का ये कहर पोलैंड और हंगरी में देखने को मिल सकता है.

Credit: AP