दूल्हा बने मिर्जापुर के SP संतोष मिश्रा, शेरवानी में की धमाकेदार एंट्री

By Aajtak.in

मिर्जापुर के एसपी संतोष मिश्रा 28 फरवरी को मीता पाण्डेय संग शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने बड़े ही रॉयल अंदाज में लखनऊ में शादी की. कपल की फैमली सहित सभी करीबी रिश्तेदार और फ्रेंड्स इस शादी में मौजूद रहे.

दूल्हा बने मिर्जापुर एसपी संतोष मिश्रा ने शादी में धमाकेदार एंट्री की. उनकी एंट्री मारते ही शादी समारोह में सबने तालियां बजाईं.

शादी के दिन संतोष मिश्रा क्रीम कलर की शेरवानी, तो मीता लाल रंग के लहंगे में दिखाई दीं. मीता भी लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं.

शादी होने के बाद कपल ने बड़ों का आशीर्वाद लिया. इस शादी समारोह में तमाम बड़े अधिकारी भी शामिल हुए.

हाल ही में दोनों ने धूमधाम से सगाई की थी. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

सगाई वाले दिन संतोष मिश्रा ने नीली शेरवानी पहनी थी, जिसमें वह बेहद हैंडसम लग रहे थे.