कश्मीर में आया बहार का मौसम, बादाम के पेड़ों पर खिलने लगे फूल

19 Mar 2024

कश्मीर में मार्च के महीने से ही मौसम बदल जाता है और चारों तरफ माहौल खुशनुमा हो जाता है. लंबी सर्दियों के बाद कश्मीर में बहार के मौसम ने दस्तक दी है. 

वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही कश्मीर घाटी की हवा और दिशा बदल जाती है. इस मौसम में सूखे पेड़ों पर पत्तियां आ जाती है और चारों तरफ हरियाली छा जाती है. 

कश्मीर में इस समय बादाम के पेड़ों पर फूल खिलने लगे हैं, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

मार्च के महीने में कश्मीर घाटी में किसान खेती की शुरुआत करते हैं और मवेशियों को भी खाने के लिए भरपूर चारा मिलता है. 

कश्मीर में बहार का मौसम सबसे खुशहाल और अच्छा मौसम माना जाता है क्योंकि इसी के साथ घाटी में समर टूरिज्म की शुरुआत होती है.