जम्मू-कश्मीर समेत विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है.
पूरी कश्मीर घाटी बर्फबारी की वजह से सफेद चादर में ढक चुकी है.
श्रीनगर समेत कश्मीर के विभिन्न इलाकों में बर्फ की मोटी पर्त जम गई.
ऐसी शानदार बर्फबारी देखकर देश भर से पहुंचे पर्यटक बेहद खुश हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा बर्फबारी के बाद श्रीनगर में 6 इंच तक बर्फ जम गई.
वहीं, गुलमर्ग में 2.5 फीट तो शोपियां में 3 फीट तक बर्फ जम गई.
सबसे बुरा हाल गुरेज का है, जहां 4 फीट मोटी बर्फ जमने की खबर सामने आई है.
काजीगुंड में 1 फीट तो सोनमर्ग में 3 फीट बर्फ जम गई.