30 Jan, 2023 By: Aajtak.in

कश्मीर में 3 फुट तक जमी बर्फ, देखें धरती के स्वर्ग की तस्वीरें

जम्मू-कश्मीर समेत विभिन्न पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी जारी है. 

Kashmir snowfall

पूरी कश्मीर घाटी बर्फबारी की वजह से सफेद चादर में ढक चुकी है. 

श्रीनगर समेत कश्मीर के विभिन्न इलाकों में बर्फ की मोटी पर्त जम गई. 

ऐसी शानदार बर्फबारी देखकर देश भर से पहुंचे पर्यटक बेहद खुश हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ताजा बर्फबारी के बाद श्रीनगर में 6 इंच तक बर्फ जम गई. 

वहीं, गुलमर्ग में 2.5 फीट तो शोपियां में 3 फीट तक बर्फ जम गई. 

सबसे बुरा हाल गुरेज का है, जहां 4 फीट मोटी बर्फ जमने की खबर सामने आई है. 

काजीगुंड में 1 फीट तो सोनमर्ग में 3 फीट बर्फ जम गई.