पहाड़ों पर गिरने लगा तापमान, कश्मीर में छाई Fog की लेयर

15 Nov 2023

Credit: ANI

देश के कई हिस्सों में अब तापमान गिरना शुरू हो गया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कोहरे की धुंध भी देखने को मिल रही है.  

Kashmir Weather

Credit: ANI

मैदानी इलाकों में अभी मामूली धुंध शुरू हुई है लेकिन पहाड़ों पर घना कोहरा छाने लगा है.

Kashmir Weather

Credit: ANI

ताजा वीडियो कश्मीर के श्रीनगर का है, जहां तापमान में गिरावट के साथ घना कोहरा है.

Kashmir Weather

Credit: ANI

श्रीनगर शहर घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है और आज यहां न्यूनतम तापमान गिरकर 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

Kashmir Weather

Credit: ANI

वहीं श्रीनगर का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Kashmir Weather

Credit: ANI

लाल चौक स्थित ऐतिहासिक 'घंटा घर' भी कोहरे की चादर से घिरा हुआ है.

Kashmir Weather

Credit: ANI