वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सामने आया है.
कुछ अराजकतत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया.
इससे पहले जनवरी में कांचरापलेम के पास ट्रेन पर मेंटेनेंस के दौरान पथराव हुआ, जिससे उसके एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था.
इससे पहले, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 11 जनवरी को वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का मामला सामने आया था.
ट्रेन जब ट्रायल रन पूरा करने के बाद विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन से मरीपालेम के कोच मेंटेनेंस सेंटर जा रही थी, तभी यह पथराव हुआ था.
बता दें कि वर्तमान समय में कुल 11 वंदे भारत ट्रेनें पटरियों पर दौड़ रही हैं. आने वाले वर्षों में करीब 400 ट्रेनें तैयार की जाएंगी.
हाल ही में पीएम मोदी ने भोपाल से मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पूरी रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़ें.