वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर किसने फेंके पत्थर?
वंदे भारत ट्रेन पर पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में पथराव हुआ. इस वंदे भारत ने 1 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू की है.
एक दिन बाद सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा आने के दौरान मालदा स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन पर पत्थरबाजी की.
इसके कारण कोच सी-13 का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रेन में अफरातफरी मच गई.
बाद में ट्रेन को रेलवे पुलिस के चार कर्मचारियों को हथियार के साथ रवाना किया गया.
बंगाल के बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने घटना को लेकर एनआईए जांच की मांग कर दी है.
बता दें कि 1 जनवरी से शुरू हुई यह ट्रेन बरसोई, माल्डा और बोलपुर इन तीन जगहों पर रुकेगी.
इस ट्रेन में सभी तरह की सुविधाएं हैं. इसमें 16 कोच हैं, हर कोच में दो कतारों में कुल 78 सीटें हैं.