लड़की की चीख सुनकर बचाने पहुंचे अंकल, फिर पता चला यहां तो सब नाटक...

22 oct 2024

Credit: X@gharkekalesh

कुछ लोग इतने मासूम होते हैं कि बिना सोचे किसी की मदद को आगे बढ़ जाते हैं और मजाक का पात्र बन जाते हैं.

हाल में एक सड़क का ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लड़के एक लड़की को घेरे हुए हैं.

इतने में वह चिल्लाती है बचातो तो वहां से गुजर रहे एक अंकल उसे बटाने पहुंच जाते हैं.

वह लड़कों से भिड़ने लगते हैं कि इतने में कोई कहता है- अंकल, स्ट्रीट प्ले चल रहा है.

हालांकि, ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता लेकिन लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.