₹10 लाख की लग्जरी कार... टीचर को विदाई में छात्रों ने क्या-क्या नहीं दिया, शिक्षामंत्री तक चौंक गए   

2 August 2024

राजस्थान में एक सरकारी शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक यानी पीटीआई के रिटायरमेंट की अनोखी विदाई चर्चा में है.

टीचर को न सिर्फ उनके छात्रों ने अनूठी विदाई दी, बल्कि प्रदेश के शिक्षा मंत्रीतक खुद उनके पैर छूने पहुंच गए.  

सरकारी सेवा से रिटायर होने वाले फिजिकल टीचर हनुमान राम देवड़ा है. वह पिछले 29 साल से नागौर जिले के गोगेलाव गांव स्कूल में पदस्थ थे.  

टीचर हनुमान राम देवड़ा रिटायर हुए तो पूरा गांव भावुक हो गया. अपने गुरु के सेवानिवृत्ति समारोह को तमाम काबिल बन चुके छात्रों ने मिलकर ऐतिहासिक बना दिया.   

छात्रों ने 'पूर्व छात्र परिषद' नाम से पहले एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया और फिर सभी अपनी-अपनी सरकारी नौकरियों से छुट्टी लेकर गांव गोगेलाव पहुंच गए.   

विदाई समारोह के तहत एक सप्ताह तक स्कूल परिसर में कई खेल प्रतियोगिताएं, रक्तदान, पौधरोपण   कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इसके बाद नौकरीपेशा पूर्व छात्रों ने पैसे इकट्ठे कर 31 जुलाई को अपने गुरु को भावुक विदाई देने के साथ ही उन्हें 10 लाख रुपए की लग्जरी कार भी गिफ्ट की.   

यह देख राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, मेरे जीवन में पहला ऐसा कार्यक्रम देखा जहां किसी टीचर को उनके शिष्यों ने ऐसे विदाई दी हो.   

बता दें कि पीटीआई हनुमान राम देवड़ा के तैयार किए हुए 65 छात्र सेना में हैं, तो वहीं 20 शिष्य पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं.

खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कुछ महीनों पहले गोगेलाव गांव पहुंचकर PTI हनुमान सिंह देवड़ा से मिलकर उनके समर्पण की तारीफ कर चुके हैं.