16 July 2024
बिहार के मधेपुरा जिले के कई प्रखंड में कोसी नदी का पानी फैलता जा रहा है.
मधेपुरा के आलमनगर प्रखंड के अंतर्गत खापुर गांव भी एक ऐसा इलाका है जहां पर कोसी नदी का पानी चारों तरफ फैल चुका है.
इस गांव में स्थित सरकारी स्कूल अब टापू में तब्दील हो गया है.
दरअसल खापुर गांव में स्थित यह सरकारी स्कूल चारों तरफ से कोसी नदी से घिर चुका है और अगर नदी का जलस्तर और बढ़ा तो इस स्कूल के डूबने का खतरा है.
इस स्कूल में पढ़ने वाले तकरीबन 200 बच्चों को रोजाना अब यहां पहुंचने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है.
जैसे ही स्कूल एक टापू में तब्दील हुआ तो स्थानीय प्रशासन ने स्कूल के लिए एक नाव की व्यवस्था कर दी.
इसमें सवार होकर छात्र और शिक्षक स्कूल पहुंचते हैं और फिर स्कूल की छुट्टी होने के बाद वापस उन्हें उनके स्थान पर लाया जाता है.