SI ने दहेज में 1 रुपया लेकर रचाई शादी

SI ने दहेज में 1 रुपया लेकर रचाई शादी

By: Aajtak.in

5 may 2023 

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के बस्सी पुलिस थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात मुकेश मीणा ने दहेज में केवल एक रुपया लिया.

 जयपुर के लालसोट दौलतपुरा के रहने वाले मुकेश ने दहेज में केवल एक रुपये और शगुन का नारियल लिया.

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले मुकेश मीणा की शादी पूजा नाम की युवती से तय हुई थी.

पूजा को जयमाला पहनाते हुए मुकेश.

मुकेश की पत्नी पूजा भी किसान परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

मुकेश की मां का दो साल पहले देहांत हो गया था. उनकी इच्छा थी कि बहू को ससुराल में बेटी का दर्जा मिले.