ऐसा अस्पताल जहां बच्चों के मजे ही मजे..., खेलकूद के बीच होता है इलाज

By Prem Pasi

9 June 2023

जब-जब सरकारी अस्पताल की बात की जाती है, तो लोगों के जहन में आता है कि वहां बुनियादी सहूलियतें नहीं होंगी, लेकिन ऐसा नहीं है. 

सरकारी अस्पताल समय के साथ बदल रहे हैं. आज हम आप को पंजाब के फरीदकोट के अस्पताल का चाइल्ड डिपार्टमेंट दिखाते हैं.

पंजाब के फरीदकोट में एक ऐसा सरकारी अस्पताल है, जहां बच्चे इंजेक्शन देखकर डरते नहीं, बल्कि वहां पहुंचकर खेलने लग जाते हैं. 

फरीदकोट के सरकारी गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज का चाइल्ड वार्ड किसी प्राइवेट हॉस्पिटल से कम नहीं है. 

पंजाब के इस अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि यहां बच्चों के हिसाब से माहौल दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह इस वार्ड में पहुंचे और जायजा लिया.

इस वार्ड को बच्चों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. 200 बेड के इस वार्ड में हर दीवार पर बच्चों के लिए कार्टून बने हैं. बच्चों के खेलने के लिए खिलौने हैं. 

वहीं सभी रूम में AC है और साफ सुथरा हैं. पंजाब का यह पहला सरकारी अस्पताल है, जहां का चाइल्ड वार्ड इतना शानदार बना है. 

अपने बच्चों का इलाज करवाने आए पैरेंट्स ने कहा कि ऐसा सरकारी अस्पताल कहीं नहीं देखा. यहां नवजात से लेकर 18 साल तक के युवाओं के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध है.

पैरेंट्स ने कहा कि बच्चा विभाग में बच्चे खेलकूद करते हुए इलाज करवाते हैं. दीवारों पर बच्चों के फेवरेट कार्टून हैं. अस्पताल में नीकू-पीकू रूम बच्चों के आकर्षण का केंद्र है.