उत्तर-प्रदेश के सुल्तानपुर जंक्शन के पास गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई.
एक मालगाड़ी का चालक घायल हो गया. घटना के बाद लखनऊ-वाराणसी रूट बाधित हो गया.
जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास एक ही ट्रैक पर दोनों गाड़ियों के आ जाने से यह हादसा हुआ.
6 डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत यही रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई.
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद इस रूट की कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.