हरियाणा के फरीदाबाद जिले में सूरजकुंड मेले का आगाज हो गया है.
Video Credit: ANIउपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार, 3 फरवरी 2023 को 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन किया.
सूरजकुंड मेला 19 फरवरी तक चलेगा. हजारों की तादाद में लोग सूरजकुंड मेला देखने के लिए फरीदाबाद पहुंचते हैं.
सूरजकुंड मेले में भारत की विविध संस्कृतियों को बहुत अच्छे तरीके से प्रदर्शित किया जाता है.
सूरजकुंड मेले में लोग लोक नृत्य और संगीत के कार्यक्रमों का भी आनंद ले सकते हैं.
सूरजकुंड मेले में इस बार 40 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं. लोगों को अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम व त्रिपुरा राज्यों की विरासत व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलेगा.
सूरजकुंड मेला हरियाणा की पुरानी सांस्कृतिक विरासत को दिखाता है, जिसमें हजारों लोक कथाएं सुनने को मिलती हैं.
मेले में जाने के लिए फरीदाबाद के लोग मेले में अनखीर-सूरजकुंड रोड से आ सकते हैं.
दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद के लोग मेट्रो या बस से तुगलकाबाद तक पहुंचकर फिर ऑटो या ई-रिक्शा से मेला परिसर पहुंच सकते हैं.