19 Jan, 2023 By: Aajtak.in

करोड़पति हीरा कारोबारी की 8 साल की बेटी बनी साध्वी! 

8 साल की उम्र में आध्यात्म का रास्ता! 

सूरत में एक करोड़पति डायमंड कारोबारी की आठ वर्षीय बेटी ने सांसारिक जीवन का त्याग कर संन्यास का मार्ग अपनाने का फैसला किया. 

सूरत के बड़े हीरा कारोबारी धनेश संघवी की बिटिया देवांशी संघवी अब दीक्षा लेकर साध्वी दिगंतप्रज्ञाश्री बन गई हैं. 

देवांशी ने कीर्तियश सूरी जी महाराज के सानिध्य में अपनी गुरु साध्वी प्रिस्मीता श्रीजी से दीक्षा ग्रहण की. 

सूरत के वेसु इलाके में आयोजित समारोह में करीब 35 हजार लोगों की मौजूदगी में दीक्षा की विधि पूर्ण हुई. 

संयम मार्ग चुनने से पहले देवांशी अपने गुरु के साथ करीबन 600 किमी की पदयात्रा भी कर चुकी हैं.

इससे पहले देवांशी की शोभा यात्रा निकली थी, जिसमें हाथी-घोड़ा और बैंड बाजे के साथ लोग शामिल हुए थे.

धनेश संघवी की दो बेटियां हैं. चार साल की काव्या और आठ साल की देवांशी. पूरी खबर नीचे क्लिक कर पढ़ें. 

Click Here