Video: दामाद ने ससुर की गाड़ी को मारी टक्कर, फिर यू-टर्न लेकर दोबारा मारी टक्कर

21 August 2024

महाराष्ट्र के ठाणे में सड़क पर हंगामा देखने को मिला. एक कार सवार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी.

बात इतनी ही नहीं रुकी. पहली बार टक्कर के बाद कार सवार ने यूटर्न लिया और फिर टक्कर मारी.

पुलिस ने बताया कि ये दोनों ससुर और दामाद हैं. सफेद कार में ससुर और काली वाली गाड़ी में दामाद है.

किसी बात को लेकर दोनों में विवाद चल रहा था जो जानलेवा हमले के रूप में सामने आया.

पहली टक्कर में 3 लोग घाल हुए. जब उसने कार घुमाकर दोबारा टक्कर मारी तो 4 लोग और घायल हुए. 

कार के पीछे खड़े बाइक सवार भी इस आपसी लड़ाई का शिकार हुए.