मुश्किल में मनीष कश्यप,
पुलिस रिमांड पर
बुधवार को फिर सुनवाई
By Aajtak.in
April 03, 2023
YouTuber मनीष कश्यप की
मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं.
बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का फर्जी वीडियो शेयर करने के मामले में तमिलनाडु पुलिस ने फिर मांगी रिमांड.
तमिलनाडु पुलिस ने YouTuber मनीष कश्यप की सात दिन की रिमांड मांगी थी.
तीन दिनों की रिमांड खत्म होने
के बाद आज पुलिस ने मनीष
कश्यप को कोर्ट में पेश किया.
पिछली बार दोनों पक्षों की बात
सुनने के बाद हाई कोर्ट ने तीन
दिनों की रिमांड मंजूर की थी.
अब इस मामले में बुधवार को अगली सुनवाई होगी. मनीष कश्यप
पर कई केस दर्ज हैं.
बिहार पुलिस-ईओयू की पूछताछ के बाद तमिलनाडु पुलिस ने रिमांड मांगी थी.
फर्जी वीडियो मामले में बिहार के अलावा तमिलनाडु में भी कई केस दर्ज हैं.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
Weather Forecast: जम्मू में बारिश, श्रीनगर में बर्फबारी, जानें अपने शहर का मौसम
Weather Forecast: दिल्ली-NCR में आज कैसा रहेगा मौसम? यहां देखें अपडेट
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?