तमिलनाडु में आफत की बारिश, बीच रास्ते में फंसी ट्रेन, 500 यात्रियों को रेस्क्यू का इंतजार

19 Dec 2023

तमिलनाडु में लगातार हो रही बारिश ने आफत मचाई हुई है. इससे रेल परिचालन पर भारी असर पड़ा है. 17 दिसंबर को तिरूचेंदूर से चेन्नई की ओर निकली ट्रेन श्रीवईकुंतम में फंसी हुई है. 

Tamil Nadu Rains

ये ट्रेन पानी ज्यादा बढ़ने के चलते फंस गई थी. इसमें 800 यात्री थे, जिनमें से 300 का रेस्क्यू हो चुका है लेकिन 500 यात्री अभी भी फंसे हुए हैं. इस मामले पर दक्षिण रेलवे का कहना है, श्रीवकुंतम स्टेशन पर यातायात बहाल करने और फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए ठोस प्रयास किया जा रहा है.

Tamil Nadu Rains

बताया जा रहा है कि ट्रेन में सभी यात्री सुरक्षित हैं. उनके लिए हवाई जहाज़ से खाना एयरड्रॉप किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 20606 तिरुचेंदुर-चेन्नई एग्मोर चेंदुर एक्सप्रेस 17 दिसंबर को 20:25 बजे तिरुचेंदूर से रवाना हुई थी और 21.19 बजे श्रीवैकुंटम स्टेशन पर समाप्त कर दी गई.

Tamil Nadu Rains

18 दिसंबर को 01.30 बजे जिला प्रशासन की सहायता से लगभग 300 फंसे हुए यात्रियों को पास के सरकारी स्कूल में स्थानांतरित कर दिया गया. रास्ते में पुल के बह जाने की वजह से 500 फंसे हुए यात्रियों को निकालना संभव नहीं हो पाया.

Tamil Nadu Rains

सभी फंसे हुए यात्रियों को भोजन और पानी की आपूर्ति अब सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है. राज्य पुलिस की ओर से स्कूल में 200 यात्रियों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये हैं. साथ ही स्टेशन पर फंसे 100 यात्रियों के लिए स्थानीय लोगों द्वारा भोजन उपलब्ध कराया गया.

Tamil Nadu Rains

बता दें कि तिरुनेलवेली और थुथुकुडी में सामान्य अवकाश घोषित कर दिया गया है और कन्याकुमारी और तेनकासी में स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

Tamil Nadu Rains