टीचर का डांस और Flying Kiss... फिर लोगों ने किया ट्रोल

18 मई 2023

मध्य प्रदेश के शिवपुरी से दो टीचर्स का डांस करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

इसमें एक महिला टीचर डांस करती नजर आ रही है.

इस दौरान वो फ्लाइंग किस देती भी नजर आ रही है. 

इसको लेकर लोग टीचर को काफी ट्रोल कर रहे हैं.

दरअसल, करैरा राजकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में CCLE ट्रेनिंग दी जा रही है.

इसका मकसद शिक्षा की बुनियादी अवधारणाओं को समझाना है. 

जिससे टीचर क्लास में रोचक और आनंदमय माहौल डेवलप कर सकें.

मगर, ट्रेनिंग के दौरान ये डांस दिखाता है कि टीचर्स शिक्षा को लेकर कितना गंभीर हैं.