क्लास में 'अहा टमाटर...' गाकर नाचती मैडम पर भड़के लोग, बोले- टीचर ट्रेनिंग या तमाशा?

1 oct 2024

credit: instagram@drnitinshakya_sdm

बीते दिनों सोशल मीडिया पर बच्चों की कविता 'अहा टमाटर...' पर कई रील्स वायरल हुई थीं.

लेकिन हाल में इससे जुड़ा एक टीचर ट्रेनिंग का वीडियो वायरल हुआ तो इसपर सवाल उठने लगे.

दरअसल, इसमें कुछ महिला टीचर हैं जो ट्रेनिंग के दौरान इस कविता को गाकर डांस भी कर रही हैं.

वीडियो में एक साथ ढेरों टीचर नाच रही हैं जबकि सामने खड़ा संभवत: उनका कोई टीचर ये देख रहा है.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेर सारे कमेंट करने लगे. कई लोगों ने इसे पढ़ाई लिखाई का मजाक बता दिया.

किसी ने कहा 'टीचर ट्रेनिंग है या तमाशा' तो किसी ने कहा- इसलिए भारत के बच्चे यही करते रहते हैं.

हालांकि कई लोगों ने इसे छोटे बच्चों को सिखाने का सही तरीका बताया. ये वीडियो कब और कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.