जब हनुमान जी की आंखों से निकले आंसू!

By Aajtak.in

06  April 2023

कानपुर में चकेरी इलाके के कोयला नगर क्षेत्र में बजरंगबली का मंदिर है.

हनुमान जी की मूर्ति की आंखों से आंसू निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

वीडियो में मूर्ति की दोनों आखों से पानी की धार निकलती नजर आई.

जानकारी लगते ही चकेरी इलाके के ACP अमरनाथ यादव टीम के साथ मंदिर पहुंचे थे.

एसीपी ने मूर्ति के पैर छुए और जांच की. उनके मुताबिक, जांच में आंसू निकलने वाली बात की नजर नहीं आई. 

आज देशभर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी ज्ञान, बुद्धि, विद्या और बल का प्रतीक माने जाते हैं.