28 Jan, 2023

पालकी में सवार होकर विदा हुई तहसीलदार

याद किए जाने वाले अफसर:

सरकारी दफ्तरों के गिने-चुने ही कर्मचारी-अधिकारी होते हैं जिनके कार्यकाल और कार्यशैली को तबादले या फिर रिटायरमेंट के बाद याद रखा जाता है. 

महिला तहसीलदार का ट्रांसफर:

राजस्थान के टोंक जिले में भी एक ऐसा मामला सामने आया, जहां निवाई तहसील की महिला तहसीलदार का ट्रांसफर हुआ तो उन्हें भव्य विदाई दी गई. 

भव्य विदाई पार्टी:

तहसीलदार प्रांजल कंवर के तबादले पर एक रिजॉर्ट में विदाई पार्टी  रखी गई. 

पालकी में विदाई:

महिला अफसर को कुर्सी की पालकी में बैठाकर कार में बैठाया गया और ससम्मान विदा किया गया. 

सुर भी छेड़े:

विदाई कार्यक्रम में अतिशबाजी की गई और साथ ही सिंगिंग प्रोग्राम रखा गया. 

MLA की जुगलबंदी:

खास बात यह है कि सुरों के मंच पर तहसीलदार प्रांजल के साथ स्थानीय विधायक प्रशांत बैरवा भी जुगलबंदी करते नजर आए. 

गाया फिल्मी गीत:

विधायक प्रशांत बैरवा और प्रांजल कंवर ने मंच पर 'मैंने प्यार किया' फिल्म का गीत गाया. 

विवादों से नाता:

हालांकि, निवाई में अपने लगभग 3 साल के कार्यकाल के दौरान प्रांजल कंवर खासी विवादित रहीं.

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप:

खास तौर से राजस्व मामलों को लेकर उन पर कई बार भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे.